भोपाल में सजेगी कलाक़ारों की महफ़िल, बांसुरी, वॉयलिन और गायन से सजेगी सभाएं

भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए अगले शनिवार और रविवार की शामें यादगार होने वाली हैं. कला समूह भोपाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगीत समारोह ” लीनियेज” का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पहले दिन शनिवार 10 फ़रवरी को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य संतोष संत और कोलकाता की गायिका रोजी दत्ता का गायन होगा समारोह के दूसरे दिन 11 फरवरी को विदुषी वीणा सहस्त्रबुद्धे की शिष्या भोपाल की प्रख्यात गायिका सुलेखा भट के गायन और नई दिल्ली से पधारे पंडित संतोष नाहर के वायोलीन वादन का रसास्वादन संगीत प्रेमी करेंगे.कार्यक्रम नेहरू नगर स्थित कुक्कूट भवन के सभागार में शाम 6.30 बजे से होगा और एंट्री फ्री रहेगी .

संगत कलाकार तबले पर रामेन्द्र सिंह व डॉ अशेष उपाध्याय एवं हारमोनियम पर इंदौर के रवि किल्लेदार रहेंगे.

संचालन विख्यात उद्घोषक एवं टैगोर विश्व कला एवम् संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक डॉ अरविन्द सोनी करेंगे.

प्रमुख अतिथि होंगे स्कोप स्किल्स ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, ध्रुपद गायक पद्मश्री उमाकान्त गुंदेचा, पुलिस उपमहानिदेशक अनुराधा शंकर, वरिष्ठ फ़िल्म अभिनेता राजीव वर्मा और आइसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी की निदेशक अदिति चतुर्वेदी वत्स.

कला समूह के अध्यक्ष राजेश भट ने बताया कि कला समूह भोपाल द्वारा विगत 8 वर्षो से शास्त्रीय संगीत के राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा हैं. आपने भोपाल के सभी संगीत प्रेमियों को इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है.

You May Also Like

More From Author