सैकड़ों हाथियों का झुंड गांव में घुसा, ग्रामीणों ने मिलकर खदेड़ा

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हाथियों के उत्पात की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी क्रम में आज सुबह रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोईलार में एक बड़ी घटना घटित होने से बाल-बाल बचा। यहां सैकड़ों की संख्या में हाथियों का झुंड अचानक गांव में घुस आया।

हाथियों के आकस्मिक आगमन से पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक थी। बावजूद इसके, ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और हाथियों को खदेड़ने के लिए आगे आए। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हाथियों के पास जाकर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया।

यह एक अत्यंत जोखिम भरा काम था, क्योंकि हाथियों का झुंड काफी बड़ा था और वे किसी भी समय आक्रामक हो सकते थे। लेकिन ग्रामीणों की बहादुरी ने इस स्थिति को संभाल लिया। गनीमत रही कि हाथियों ने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई और धीरे-धीरे गांव से दूर चले गए।

You May Also Like

More From Author