बत्तख के लालच में घर में घुसा तेंदुआ का शावक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बलौदाबाजार: बत्तख का शिकार करने के प्रयास में घर में घुसे तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने सूझबूझ से कमरे में बंद कर दिया। घटना बलौदाबाजार वनमंडल के देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बया की है। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शावक को जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अभी तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि तेंदुए का एक शावक शिकार की तलाश में गांव के एक घर में घुस गया है, जिसे ग्रामीणों ने बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम शावक को जंगल में सुरक्षित छोड़ने के प्रयास में जुटी है।

गौरतलब है कि कसडोल वन परिक्षेत्र में हाल के दिनों में वन्य जीवों का गांवों की ओर रुख बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। इसके साथ ही, तेंदुए के शावक के अपनी मां से अलग होकर शिकार की तलाश में गांव आने के पीछे की वजह भी जांच का विषय बनी हुई है। अब देखना यह है कि वन विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए कौन से कदम उठाएगा।

You May Also Like

More From Author