Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में दिनदहाड़े 27 लाख की लूट, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो लुटेरों ने एक कारोबारी से 27 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित का नाम विष्णु शर्मा है, जो किसानों से धान खरीदकर राइस मिलर्स को बेचने का काम करते हैं। घटना आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास उनके दफ्तर में हुई।

जानकारी के मुताबिक, दो बदमाश बाइक से दफ्तर पहुंचे और हथियार के दम पर शर्मा से 27 लाख रुपये लूट लिए। लूट के बाद वे मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस का मानना ​​है कि फुटेज में लुटेरों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version