Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

चोर उड़ा ले गया एटीएम कार्ड, देशभर से निकाल रहा पैसा..

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जिला सहकारी बैंक की बेरला शाखा से 3 साल पहले बने एटीएम कार्ड चोरी हो गए और इनका इस्तेमाल कर किसी शातिर ठग ने देश के अलग-अलग शहरों से लाखों रुपये निकाल लिए। मामला तब सामने आया जब पीड़ित किसान और हितग्राही बैंक पहुंचकर मैनेजर को सूचना दी कि उनके बैंक खाते से पैसे निकल रहे हैं।

बैंक मैनेजर ने जब जांच की तो पता चला कि 3 साल पहले बने एटीएम कार्ड खाताधारकों को दिए ही नहीं गए थे। इस दौरान किसी ने इन एटीएम कार्ड को चोरी कर लिया और उनका इस्तेमाल कर बैंक खातों से पैसे निकालने लगा। बैंक मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना से खाताधारकों में भारी रोष है। उनका कहना है कि 3 साल पहले बने एटीएम कार्ड उन्हें क्यों नहीं दिए गए। बैंक की लापरवाही के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version