मध्य प्रदेश: सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, चौरसिया ट्रेवल्स की बस (MP 04 PA 1544) भोपाल से बकतरा जा रही थी। शाहगंज के धबोटा घाट के पास एक अंधे मोड़ पर बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों और बस में सवार एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का कारण हो सकती है।