देशभर में पड़ रही नौतपा की तपिश के बीच, रायपुर के शंकर नगर इलाके में आज शाम एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 4:40 बजे के आसपास हुई। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में चिंगारी लगी और देखते ही देखते आग पूरे बिजली के खंभे में फैल गई। यह आग एक रेस्टुरेंट के पास लगे खंभे में लगी थी, जिसके कारण आसपास के इलाके में बिजली गुल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपीडीसीएल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में मदद की। साथ ही, टीम ने आसपास के अन्य ट्रांसफॉर्मरों की भी जांच की। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।