Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बलौदाबाजार: चावल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बलौदाबाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटापारा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चावल से भरे एक ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ट्रक से धुंआ निकलते देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचा ली।

ट्रक बिलाईगढ़ से चावल भरकर अर्जुनी स्थित गोदाम की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक केबिन से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक केबिन पूरी तरह जल चुका था और आग चावल तक भी फैल चुकी थी।

Exit mobile version