Video: पेट्रोल पंप के पास खड़ी वैन में लगी आग, हादसा टला

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एमपी नगर इलाके में स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि वैन के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी।

अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि वैन में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिसके कारण आग लगी। वहीं, कुछ लोग का कहना है कि वैन में किसी ने आग लगाई होगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वैन के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author