बारिश के लिए अनोखा टोटका! युवक को गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला

मध्य प्रदेश के धार जिले में बारिश की कमी से लोग बेहद परेशान हैं। जून के बाद जुलाई का आधा से अधिक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक केवल 9 इंच ही बारिश हुई है। इस कम बारिश के कारण सोयाबीन जैसी फसलों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। बारिश की लंबी खींच के कारण धार जिले के बदनावर में नगर परिषद ने एक अनोखा टोटका अपनाया है।

शुक्रवार को नगर परिषद ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक युवक को गधे पर बैठाकर पूरे नगर में घुमाया।

मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मुक्तिधाम तक गधे की सवारी कर देवी-देवताओं का पूजन करें, तो अच्छी बारिश होती है।

इस टोटके के तहत, एक युवक को गधे पर उल्टा बिठाकर गले में हार-माला पहनाकर पूरे नगर में घुमाया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ लोग जय-जयकार करते हुए चल रहे थे।

यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मुक्तिधाम पहुंचा। वहां 21 फेरे लगाए गए और युवक को नहलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author