होटल बेबीलोन में युवती की संदिग्ध मौत, प्रेमी की लाश रेलवे स्टेशन के पास मिली

रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन में एक 25-26 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

युवती की पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वाणी के परिजनों ने सरस्वती नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

होटल के कमरा नंबर 416 में मिले शव को देखते हुए पुलिस को हत्या की आशंका है। वहीं, इस घटना में एक और अहम मोड़ सामने आया है। वाणी के प्रेमी विशाल की लाश बीती रात उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिली थी।

पुलिस ने दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You May Also Like

More From Author