अगर आप या आपके परिवार में कोई सदस्य नया PAN कार्ड बनवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से PAN कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड अनिवार्य होगा। सरकार का यह कदम टैक्स प्रणाली को मजबूत करने और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के मकसद से उठाया गया है।
अब बिना आधार के नहीं मिलेगा नया PAN
नए नियमों के तहत, जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे PAN कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द इसे बनवाना होगा। सरकार का मानना है कि इससे टैक्स चोरी पर रोक लगेगी और टैक्सपेयर्स की पहचान अधिक सटीक की जा सकेगी।
पुराने PAN कार्ड धारकों को भी करना होगा आधार से लिंक
सभी मौजूदा PAN कार्ड धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपने PAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यदि यह निर्धारित समय सीमा तक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से PAN निष्क्रिय माना जाएगा और इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, बाद में लिंक कर इसे फिर से सक्रिय किया जा सकेगा।
क्यों लिया गया यह फैसला?
आयकर विभाग की जांचों में सामने आया कि कुछ लोग एक से ज्यादा PAN कार्ड रखते हैं या दूसरों के PAN का उपयोग कर टैक्स चोरी और GST धोखाधड़ी में लिप्त हैं। मार्च 2024 तक भारत में 74 करोड़ PAN कार्ड धारक थे, जिनमें से करीब 60.5 करोड़ लोगों ने अपने PAN को आधार से लिंक कर लिया है।
PAN को आधार से ऑनलाइन ऐसे करें लिंक
- सबसे पहले Income Tax की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Link Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
- PAN और आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरें।
- ‘I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI’ बॉक्स पर टिक करें।
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर ‘PAN has been linked successfully’ का मैसेज आएगा।
बिना जुर्माने के मिल रहा है आखिरी मौका
CBDT ने यह भी साफ किया है कि अभी बिना किसी जुर्माने के PAN और आधार को लिंक करने का मौका उपलब्ध है। इसलिए जिनका PAN अभी तक लिंक नहीं हुआ है, वे जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें।
फर्जी PAN कार्ड पर लगेगी रोक
विशेषज्ञों का कहना है कि आधार आधारित अनिवार्यता से फर्जी PAN बनाने की गतिविधियों पर रोक लगेगी। चूंकि आधार बायोमैट्रिक आधारित है, इसलिए एक व्यक्ति दो आधार नहीं बना सकता और इससे जुड़ा फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।
आयकर विभाग के मुताबिक, यदि किसी के पास एक से अधिक PAN पाए जाते हैं तो 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।