Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ के इन शहरों से अयोध्या के लिए चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए चलने वाली 6 आस्था स्पेशल ट्रेन में सुविधाएं भी खास होंगी। उन्हें सफर के दौरान भोजन के साथ चाय भी परोसी जाएगी। इसके अलावा चिकित्सक भी तैनात रहेंगे। यदि कोई यात्री अस्वस्थ हो तो ट्रेन में ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी।

आस्था स्पेशल ट्रेनों को राज्य सरकार चला रही है। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी। अब यह भी ऐलान कर दिया गया है कि छत्तीसगढ़ के किस शहर से अयोध्याधाम के लिए किस तिथि में आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके लिए यात्री कैसे करनी है, यह तय कर दी गई है। यात्रा करने के लिए सबसे पहले लोगों को पंजीयन कराना होगा। इसके बाद बोगी के अनुसार यात्रियों की बुकिंग होगी। टिकट बनाने का जिम्मा आइआरसीटीसी को दिया गया है।

यात्रा की बुकिंग जाने और वापसी के एक साथ होगी, ताकि इसमें सफर करने वाले लोगों को किसी तरह परेशानी न हो। अयोध्या पहुंचने के बाद वहां स्थानीय लोग मिलेंगे, जो यात्रियों का स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद उन्हें उस स्थान पर पहुंचाएंगे, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। बस से दर्शन कराएंगे और वापस, अयोध्या रेलवे स्टेशन में छोड़ेंगे। इसके बाद वह वापसी करेंगे।

1200 रुपये होगा किराया –

आस्था स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कराकर अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए 1200 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। इस किराए में भोजन, चाय समेत अन्य सुविधाएं शामिल रहेंगी।

जिला व मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी –

आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए भाजपा के जिला व मंडल अध्यक्ष के पास पंजीयन कराने के लिए आवेदन देना होगा। पंजीयन के दौरान संबंधित यात्री का नाम, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड की छायाप्रति देनी होगी। इसके अलावा परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर व उनका आधार कार्ड देना अनिवार्य है। इस सामान के लिए एक स्टीकर भी दिया जाएगा। पंजीयन कराने के लिए 10 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है।

इन तिथियों में चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन –

Exit mobile version