अभनपुर: थाना अभनपुर क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक्टिवा व पल्सर बाइक जब्त की है, जिनकी कुल कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ लूट का खुलासा?
20 फरवरी की रात दिनेश कुमार रेड्डी नामक युवक अपने साथी की बाइक लेकर छोटे उरला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी तीन अज्ञात लड़के पल्सर बाइक से आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल, 1500 रुपये नकद और यामहा आर वन फाइव बाइक लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ मिलकर जांच शुरू की। पूछताछ और छानबीन के बाद मुख्य आरोपी गगन जाटव का नाम सामने आया। सख्ती से पूछताछ करने पर गगन ने अपने दो साथियों — प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की और गुलशन उर्फ मोनू डहरिया — के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि प्रमोद डहरिया पहले अपहरण, मारपीट और छेड़छाड़ के मामलों में जेल जा चुका है, जबकि गुलशन उर्फ मोनू डहरिया मारपीट के केस में थाना राखी से जेल निरूद्ध रह चुका है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभनपुर अभिषेक चतुर्वेदी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर, सउनि शंकर लाल ध्रुव, प्रआर आशीष त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत, आर धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक, सउनि संतोष साहू और आर छगन साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।