About Us

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे। जिसे देखकर आपको पारंपरिकता के साथ अपने छत्तीसगढ़िया होने पर भी गर्व होगा।

छत्तीसगढ़ी खबरों के कॉलम मे हम ऐसी छत्तीसगढ़ी का इस्तेमाल करेंगे। ताकि गैर छत्तीसगढ़िया भी हमें और हमारे प्रदेश को आसानी से समझ सकें।


आपकी अपनी
संपादक दीदी
खबर मितान