ABVP ने कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया, RGPV भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी की मांग

Bhopal : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भ्रष्टाचार मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया। ABVP कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

राजधानी भोपाल के RGPV में बीते दिनों भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ था। कुलपति डॉ सुनील कुमार सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन बाकी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। ABVP का कहना है कि कुछ आरोपी प्रदेश से बाहर भाग गए हैं, तो कुछ देश छोड़कर भाग निकले हैं। ABVP ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन इस मामले में सुस्त रवैया अपनाता रहा, तो ABVP उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

बता दें कि करीब 20 करोड़ के घोटाले के मामले में RGPV के कुलसचिव सुनील कुमार सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामला सामने आने के बाद सभी को पद से हटा दिया गया है। ABVP का कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले में ढिलाई बरत रहा है और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। ABVP ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी सजा दिलाए।

You May Also Like

More From Author