सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। हसौद तहसील के कैथा गांव में पदस्थ पटवारी रामशरण कश्यप को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पटवारी ने एक किसान की जमीन का रिकॉर्ड सुधारने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।
ACB की टीम ने पटवारी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई के बाद जिले में ACB की सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है।