बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर आज सुबह से जांच जारी है।
रविवार को भी टीम ने उनके घर पर दबिश दी थी, लेकिन अनुपस्थिति के कारण मकान सील कर दिया गया था। आज फिर टीम ने पहुंचकर घर की तलाशी शुरू की है।
बस्तर और सुकमा में भी छापेमारी जारी
रविवार को ACB और EOW की संयुक्त टीम ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। टीम ने न सिर्फ सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान, बल्कि उनके रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित ठिकानों पर भी दबिश दी थी।
इसके अलावा सुकमा के डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) और कई व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। इस पूरी कार्रवाई के लिए रायपुर से विशेष टीम बस्तर संभाग भेजी गई थी।