Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

50 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी उप निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी का बड़ा ट्रैप ऑपरेशन

रायगढ़। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में की गई।

कैसे हुआ खुलासा?

धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने 20 अगस्त को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 19 अगस्त को संतोष कुमार नारंग उसके गांव पंडरी महुआ में उसके घर पहुंचे और शराब बनाने का आरोप लगाकर सामान की जांच की। इस दौरान उन्होंने उसकी मां से कागजों पर हस्ताक्षर कराए और बाद में कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

सुनीत टोप्पो ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से शिकायत की। सत्यापन में आरोप सही पाए गए और इसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। शुक्रवार को प्रार्थी को रिश्वत की रकम लेकर उप निरीक्षक के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।

जब्ती और कानूनी कार्रवाई

एसीबी ने आरोपी से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version