Ujjain : उज्जैन पुलिस प्रशासन ने एक बूचड़खाना संचालक के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे रीवा जेल भेज दिया है। 3 दिन पहले पुलिस ने 10 अवैध बूचड़खानों पर छापा मारा था, जिसमें 50 से ज्यादा जानवर और मांस जब्त किया गया था। आरोपी शकील पर पहले से ही करीब 20 मामले दर्ज हैं और वह थाने का रिकॉर्डेड अपराधी है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शकील आदतन अपराधी है और लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसलिए उसके खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है। जेल में उससे मिलने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने अवैध बूचड़खानों से जानवर, मांस, औजार और गाड़ियां भी जब्त की हैं। एसपी ने कहा कि आगे भी जो भी इस तरह के मामलों में शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।