रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन दुकानों में शक्कर वितरण के दौरान सामने आई अनियमितताओं पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने वर्ष 2021 से 2023 के बीच की जांच में दोषी पाए गए 166 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित कर दिया है, जबकि 153 दुकानों का लाइसेंस पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, 22 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 87 प्रतिशत राशि की वसूली पूरी कर ली गई है। जांच में सामने आया कि वर्ष 2021 से 2023 के दौरान 115 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 41,210 क्विंटल शक्कर सरकारी दुकानों से गायब पाई गई। विभाग का यह भी कहना है कि इस मामले में किसी तरह की सार्वजनिक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, सितंबर 2022 में की गई जांच के दौरान बचत स्टॉक में 15,280 क्विंटल शक्कर की कमी पाई गई, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 5.49 करोड़ रुपये है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया कि दोषी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है।