Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अदा शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाने पर जलवा, ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर बनाई वायरल रील

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस बार छत्तीसगढ़ी गाने ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर अपने दिलकश एक्सप्रेशन्स और अदाओं से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अदा ने इस गाने पर एक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

दरअसल, यह वीडियो उन्होंने छालीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर बनाया है। गाना छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ का है, जो 22 मई को मयूरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। इसके तुरंत बाद शालिनी ने अदा से इस गाने पर रील बनाने की अपील की थी।

वीडियो शेयर करते हुए अदा शर्मा ने शालिनी को एक खास संदेश भी दिया:
“एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई। उम्मीद है आपकी फिल्म सुपरहिट होगी और आप खूब तरक्की करें।”

छत्तीसगढ़ ही नहीं, देशभर से लोगों का इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। खासकर छत्तीसगढ़ के दर्शक इस रील को खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं। शालिनी ने भी अदा का आभार जताते हुए वीडियो को री-शेयर किया।

‘बस्तर’ फिल्म से छत्तीसगढ़ से जुड़ाव

गौरतलब है कि अदा शर्मा ने नक्सलवाद पर आधारित फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में दमदार किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने बस्तर के जंगलों में की थी और इसके प्रमोशन के लिए रायपुर भी पहुंची थीं। इसके बाद से अदा का छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव हो गया है, जिसे उन्होंने इस रील और सहयोग से एक बार फिर साबित किया है।

‘जित्तु के दुल्हनिया’ की रिलीज डेट

शालिनी विश्वकर्मा और जितू साहू स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन उत्तम तिवारी ने किया है और इसे मयूरा फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का पहला गाना ‘रइपुर के गोल बाजार’ अब लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है – और अब अदा शर्मा की रील के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है।

Exit mobile version