रायपुर: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान अडानी समूह ने राज्य में 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। इस निवेश के तहत विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा, खनन, और बुनियादी ढांचा शामिल हैं।
अडानी समूह ने यह भी बताया कि कंपनी अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रमों के तहत 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विकास के कार्यों में लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह निवेश राज्य की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होगा। अडानी समूह के इस कदम से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी।