Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एडमिट कार्ड बांटा, डेटशीट निकाली.. लेकिन एग्जाम कराना ही भूली यूनिवर्सिटी

Rani Durgavati Vishwavidyalaya

Rani Durgavati Vishwavidyalaya

Rani Durgavati Vishwavidyalaya : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 5 मार्च को एमएससी कंप्यूटर साइंस के पहले सेमेस्टर का पेपर अचानक कैंसिल होने के बाद मचे बवाल पर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सफाई आई है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि, यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि पेपर कैंसिल होने की जानकारी छात्रों तक नहीं पहुंची। जिसके चलते छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है और इस मामले में एक जांच समिति भी बनाई गई है। जांच समिति इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेगी।

बता दें छात्रों का आरोप था कि उन्हें पेपर कैंसिल होने की जानकारी नहीं दी गई। वे पेपर देने के लिए यूनिवर्सिटी आए थे, लेकिन उन्हें पता चला कि पेपर कैंसिल हो गया है।

इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कुलपति कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की।

एनएसयूआई ने मांग की कि पेपर जल्द से जल्द आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि पेपर कैंसिल होने से छात्रों का काफी समय बर्बाद हुआ है।

Exit mobile version