बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कंपोजिट शराब दुकान से मिलावटी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। राज्य स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने रविवार को अचानक दबिश देकर दुकान से 7 पेटी देशी मदिरा (48 पौवा) जब्त की। साथ ही शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लंबे समय से चल रहा था मिलावट का खेल
जानकारी के मुताबिक नवागढ़ की शासकीय शराब दुकान में लंबे समय से मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रविवार को दुकान पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई।
शराब में तय सीमा से ज्यादा शेरा
जांच में पाया गया कि जब्त की गई देशी शराब में शेरा की मात्रा 50 UP से अधिक यानी 68.9 UP थी। निर्धारित सीमा से अधिक शेरा मिलाना सीधे-सीधे मिलावट की श्रेणी में आता है, जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
9 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने शराब दुकान में कार्यरत सभी 9 कर्मचारियों को आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम आगे की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मिलावट कहां और किस स्तर पर की जा रही थी।
उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ी
इस कार्रवाई के बाद नवागढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच चिंता का माहौल है। सरकारी दुकान से मिलावटी शराब मिलने पर उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं कि जब शासकीय नियंत्रण वाली दुकान में ही इस तरह का खेल हो रहा है, तो निजी स्तर पर बिक रही अवैध शराब में क्या हाल होगा।