लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ SI भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी, युवाओं में खुशी की लहर

CG SI Result List: लंबे संघर्ष और हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2018 के एसआई भर्ती परिणाम घोषित, अभ्यर्थियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

लंबे इंतजार के बाद परिणाम घोषित
छत्तीसगढ़ में 2018 की एसआई भर्ती का परिणाम आखिरकार जारी कर दिया गया है। लंबे समय से अभ्यर्थी इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे और इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी किए थे। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी किया गया था कि आगामी 15 दिनों में भर्ती का परिणाम घोषित किया जाए, जिससे अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई और उन्हें राहत मिली।

975 पदों पर अटकी थी भर्ती प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती के कुल 975 पदों के लिए प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से रुकी हुई थी। लिखित परीक्षा पहले ही आयोजित हो चुकी थी, लेकिन परिणाम जारी नहीं किए गए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ही प्रशासन ने तेजी से कार्यवाही की और रिजल्ट जारी किया, जिससे कई युवाओं को अब अपने सपने पूरे होते नजर आ रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने उठाई थी मांग
एसआई भर्ती का परिणाम जारी करवाने के लिए अभ्यर्थियों ने कई अनोखे विरोध प्रदर्शन किए थे। कभी आमरण अनशन, कभी मुंडन संस्कार और स्वच्छता अभियान के माध्यम से वे अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। गृह मंत्री से मुलाकात में अभ्यर्थियों को दो हफ्ते में परिणाम जारी करने का आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ देरी के बाद अंततः अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

पदों का विवरण
एसआई भर्ती के जारी परिणाम में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। उपनिरीक्षक (SI) के 577 पदों पर 577 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पदों पर 69, अंगुल चिन्ह शाखा के 6 पदों पर 2, सूबेदार के 58 रिक्त पदों पर 57, प्लाटून कमांडर के 247 पदों पर 247, प्रश्नाधीन दस्तावेज शाखा के 3 पदों पर 1, कंप्यूटर शाखा के 6 पदों पर 5 और रेडियो शाखा के 9 पदों पर 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

You May Also Like

More From Author