हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद मची हलचल, एसपी एम.आर. अहिरे को हटाया गया। कुलदीप साहू को पुलिस से मिला था संरक्षण, अब प्रशांत ठाकुर ने संभाली जिम्मेदारी।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद मचे बवाल ने प्रशासन को हिला कर रख दिया। इस हत्याकांड के बाद आरोप लगे कि मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था, जिसके चलते एसपी एम.आर. अहिरे को उनके पद से हटा दिया गया। गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर उन्हें पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा है, और उनकी जगह पर प्रशांत कुमार ठाकुर को सूरजपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
जांच के दौरान खुलासा
20 अक्टूबर 2023 को जिला दंडाधिकारी द्वारा कुलदीप साहू को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वह सूरजपुर में बेखौफ घूमता रहा और दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष भी बन गया। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने उसे संरक्षण दिया, जिसके बाद सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने मामले की जांच के लिए अलग टीम बनाई।
आरोपी को भेजा गया जेल
कुलदीप साहू, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। कुलदीप के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है, और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही उसके अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उस स्थान को पार्क में तब्दील किया जाएगा।
अब नए एसपी प्रशांत ठाकुर को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और उम्मीद है कि वह जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।