Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, कहा – हृदयविदारक घटना

रायपुर। गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, टेकऑफ के बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में 100 से अधिक यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 242 यात्री सवार थे।

इस दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए कहा –

“गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के दुख में सहभागी हूं।”

हादसे में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की भी मौजूदगी

242 यात्रियों में से

रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। कई घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। DGCA ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version