एयर इंडिया की ‘विस्टा स्ट्रीम’ सेवा शुरू, उड़ान के दौरान मोबाइल पर देखें फिल्में और शो

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब फ्लाइट के दौरान मनोरंजन की नई सुविधा का आनंद मिलेगा। एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों में नई इन-फ्लाइट मनोरंजन सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ शुरू की है, जिससे यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे फिल्में, टीवी शो और म्यूजिक स्ट्रीम कर सकेंगे।

10,000 फीट की ऊंचाई पर भी मिलेगा इंटरनेट

भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयरबस A-350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A-321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी है। यात्री अब 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी अपने स्मार्ट डिवाइस पर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे करें ‘विस्टा स्ट्रीम’ का इस्तेमाल

  1. अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस पर एयरप्लेन मोड ऑन करें।
  2. वाई-फाई चालू कर ‘Vistara’ नेटवर्क से कनेक्ट करें।
  3. QR कोड स्कैन करें।
  4. अपनी पसंद का मनोरंजन विकल्प चुनें और आनंद लें।

यात्रियों के लिए गाइड भी उपलब्ध

यात्रा से पहले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने डिवाइस को पूरा चार्ज करें और ईयरफोन साथ रखें। फ्लाइट में ‘यात्री गाइड’ भी दी जा रही है जिसमें इस सेवा से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

हालांकि, यह सेवा फिलहाल चुनिंदा उड़ानों में ही उपलब्ध है।

You May Also Like

More From Author