बीजापुर में 8 घंटे की मुठभेड़ के बाद एयर रेस्क्यू, 31 नक्सली ढेर

बीजापुर। जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के बाद एयर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है। करीब 8 घंटे चली इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हुए।

ऐसे चला ऑपरेशन
9 फरवरी को मिली खुफिया सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ के 650 से ज्यादा जवानों को तीन दिशाओं से फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र में रवाना किया गया था। यहां मद्देड़ एरिया कमेटी, तेलंगाना स्टेट कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े नक्सलियों का जमावड़ा था। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर उनके शव बरामद किए।

एयर रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
मुठभेड़ के बाद घायल और शहीद जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से एयर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में जवानों को मोर्चा संभालते और मुठभेड़ के बाद हर्ष के साथ लौटते हुए देखा जा सकता है। इस ऑपरेशन ने नक्सलियों के बड़े गुट पर करारा प्रहार किया है।

You May Also Like

More From Author