Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एयर फेयर में उछाल: रायपुर से भोपाल का किराया 16500 रुपये, गोवा से रायपुर 16900 रुपये तक पहुंचा

रायपुर। गर्मी के सीजन से पहले ही हवाई सफर महंगा हो गया है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भोपाल जाने का किराया 18 मार्च को 16500 रुपये तक पहुंच गया है। गोवा, बेंगलुरु, प्रयागराज, कोच्चि और पुणे जैसे प्रमुख शहरों का किराया भी 10 हजार रुपये तक बढ़ गया है।

भोपाल का सफर सबसे महंगा

रायपुर से भोपाल जाने का फेयर 16500 रुपये तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा किराया है। अन्य शहरों का फेयर भी बढ़ा हुआ है:

गोवा से रायपुर का किराया भी रिकॉर्ड पर

गोवा से रायपुर आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। 18 मार्च को इस रूट का किराया ₹16,800 से ₹16,900 तक पहुंच गया है।

क्यों बढ़ रहे हैं किराए?

ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक, कई शहरों के लिए सिर्फ एक ही फ्लाइट होने के कारण टिकट महंगी हो रही है। रायपुर से जाने वाली उड़ानों का किराया आमतौर पर यहां आने वाली फ्लाइट्स से महंगा रहता है।

Exit mobile version