कांग्रेस के घोटालों पर अजय चंद्राकर का हमला, SIR और CGPSC मामले पर बड़ा बयान

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए आबकारी समेत अन्य घोटालों को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का चीरहरण किया है और इन घोटालों में कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जांच को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

SIR को लेकर बयान

राज्य में SIR प्रक्रिया शुरू होने पर चंद्राकर ने कहा कि देशभर में SIR की शुरुआत हो चुकी है और वह निर्वाचन के SIR निर्णय का स्वागत करते हैं। उनके मुताबिक, इससे आम लोगों के काम आसान होंगे।

CGPSC घोटाले पर हमला

CGPSC घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में ही परेशानी होती है। सोनवानी के खिलाफ शासन स्तर पर जांच करवाई गई थी और उसी समय भ्रष्टाचार की बुनियाद डाली गई। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से छत्तीसगढ़ की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने की साजिश की गई।

पामगढ़ विधायक का वायरल ऑडियो

पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो मामले पर चंद्राकर ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बात में चोरी दिख रही है, जबकि खुद उनके विधायक ने ही कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस को पहले अपना घर संभालना चाहिए और वायरल ऑडियो की जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस एक्टिव और शेषराज का ऑडियो

प्रदेश में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस एक्टिव हुई तो शेषराज हरवंश का ऑडियो सामने आ गया। इसी दौरान कांग्रेस नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का चयन भी कर रही है।

कांग्रेस की नई लीडरशिप पर तंज

कांग्रेस की नई लीडरशिप पर चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और संगठन कभी संभव नहीं। कांग्रेस में सिर्फ कहने भर के नेता हैं, जो झोंके की तरह आते हैं और आंधी की तरह चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि छग बनने से लेकर अब तक यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस नेताओं की वास्तविक हैसियत क्या है।

You May Also Like

More From Author