‘मर्दों वाली राजनीति करें’, अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को दी चुनौती

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब नीति को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष ने हाल ही में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में चंद्राकर शराब के मुद्दे पर अपने विचार रखते नजर आए।

इस वीडियो के जवाब में विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, “अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो कांग्रेस के पेज और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करें।” उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “पूर्व सीएम मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं।”

चंद्राकर का बयान: शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं था

आबकारी विभाग द्वारा एक नया ऐप लॉन्च करने के संदर्भ में अजय चंद्राकर ने कहा, “इससे लोग नकली शराब से बचेंगे और असली शराब का सेवन कर सकेंगे।” शराबबंदी पर भाजपा के रुख को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं था। यह कांग्रेस का एजेंडा था। भाजपा झूठ-मूठ गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती।”

कांग्रेस पर चंद्राकर का हमला

भूपेश बघेल द्वारा साझा किए गए वीडियो को “एडिटेड” बताते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक मजबूती बनाए रखने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर पूरा वीडियो साझा किया जाए, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराबबंदी का मुद्दा किसने उठाया था। कांग्रेस की असलियत जनता के सामने आ जाएगी।”

चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, “भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करें और सच्चाई को सामने लाएं। एक साल में वह इतने मुद्दाविहीन हो गए हैं कि एडिट किए गए वीडियो के सहारे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।”

You May Also Like

More From Author