Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला: “नेतृत्व विहीन पार्टी, बोरे बासी दिवस महज़ राजनीतिक स्टंट”

ajay Chandrakar

ajay Chandrakar

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी के हालिया बयानों और गतिविधियों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग को “महज राजनीतिक बयानबाजी” बताया और सवाल उठाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उसने जनगणना क्यों नहीं करवाई?

रायपुर नगर निगम के पांच पार्षदों के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस में हर दिन उठक-बैठक चल रही है, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि फैसले ले कौन रहा है। पार्टी पूरी तरह नेतृत्वहीन हो चुकी है।”

वक्फ संशोधन बिल पर भी बयान

वक्फ संशोधन बिल को लेकर चल रहे भाजपा अभियान पर उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के लिए बैठकें और सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल से “गरीब मुस्लिमों को लाभ” होगा और फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।

पहलगाम हमले और राहुल गांधी पर निशाना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में राहुल गांधी की शहीद का दर्जा देने की मांग पर चंद्राकर ने कहा, “समस्या शहीद का दर्जा देने से नहीं, बल्कि जिम्मेदारों को सबक सिखाने से हल होगी। मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया है और पूरा देश उनके साथ है।”

कांग्रेस में निष्कासित नेताओं की वापसी पर कटाक्ष

कांग्रेस में निष्कासित नेताओं की वापसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में बची ही कहां है? कौन नेता है और कौन निर्णय ले रहा है – यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है।”

बोरे बासी दिवस को बताया ‘राजनीतिक स्टंट’

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कांग्रेस द्वारा मनाए गए “बोरे बासी दिवस” को चंद्राकर ने राजनीतिक स्टंट बताया। उन्होंने यह सवाल उठाया कि इस आयोजन पर कितना खर्च हुआ और किस मद से हुआ – इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।

Exit mobile version