रायपुर नगर निगम: महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासक को कामकाज सौंपने से किया इनकार

रायपुर। रायपुर नगर पालिका निगम के निर्वाचित परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो गया है। नियमानुसार, कल से कलेक्टर प्रशासक के रूप में निगम का कामकाज संभालेंगे। लेकिन महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासक को कामकाज सौंपने से इनकार कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

महापौर का बयान
अपने कार्यकाल के अंतिम दिन पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा, कि हम अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानेंगे. चुनाव में देरी हमारी वजह से नहीं हुआ है. 70 पार्षदों को जनता ने चुना है. हम रायपुर शहर को एक प्रशासक के हाथ में नहीं दे सकते. हम रायपुर की जनता के लिए सभी वार्डों के कार्य को देखते रहेंगे. जैसे ही नई परिषद आएगी, हम उसको अपना काम सौंप देंगे.

मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि मर्दों की तरह काम करके आया हूं. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. लेकिन पांच साल में एक भी साबित नहीं कर पाए. जब मैं महापौर बना तो सब कहने लगे मुस्लिम महापौर बन गया,या मुस्लिम होना पाप है?. मैंने बिना जात-पात के, भेदभाव के सभी के लिए काम किया.

You May Also Like

More From Author