Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

HMPV वायरस का खतरा: छत्तीसगढ़ अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति

रायपुर। चीन से शुरू हुआ HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। अमेरिका और मलेशिया के बाद भारत में इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और वायरस से निपटने की रणनीति तैयार की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि HMPV वायरस कोरोना वायरस जैसा नहीं है, लेकिन इसके लक्षण कुछ हद तक मिलते-जुलते हैं। उन्होंने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतना जरूरी है। बैठक में वायरस से निपटने के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वेंटिलेटर, ICU और सामान्य बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वायरस के लक्षणों के आधार पर गाइडलाइंस तैयार करने का फैसला लिया गया।

लक्षण और प्रभावित वर्ग

बचाव के उपाय

क्या न करें

विशेषज्ञों का कहना है कि HMPV एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जो सर्दी के मौसम में ज्यादा सक्रिय होता है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Exit mobile version