Raipur : राजभवन मे प्रोटेम स्पीकर के छत्तीसगढ़ी शपथ प्रकिया को क़ायम रखे नए मंत्री: एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Raipur : राजभवन मे साय मंत्री मंडल जा विस्तार होगा जिसमे साय जी के नौ रत्न जे रूप मे बृजमोहन अग्रवाल, टंकराम वर्मा, केदार कश्यप, लक्मी राजवाड़े, रामविचार नेताम, लखनलाल, श्याम बिहारी, दयाल दास बघेल और ओपी चौधरी नए मंत्री के रूप मे शपथ लेंगे..

एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने सभी मंत्रियों को संगठन कि ओर से बधाई प्रेषित किया हैऔर मांग किया है कि जिस प्रकार कुछ दिन पहले राजभवन मे प्रोटेम स्पीकर के रूप श्री रामविचार नेताम ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी मे शपथ लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया था. अब नए मंत्रीयों को इस परम्परा को आगे निर्वहन करते हुए सभी को कल होने वाले शपथ छत्तीसगढ़ी भाषा मे लेना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ी इस प्रदेश कि राजभाषा ही नहीं अपितु ढाई करोड़ छत्तीसगढीयो कि अभिमान और मातृभाषा भाषा है. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने सभी नए मंत्रीयों से छत्तीसगढ़ी मे शपथ लेने कि मांग कि है.

You May Also Like

More From Author