Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कोरबा की मानिकपुर खदान में बवाल – ट्रांसफर के नाम पर पैसे मांगने का आरोप, 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। SECL की मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि इस मामले में 17 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान नामजद आरोपी उदयप्रसाद पटेल और सुरेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है, वहीं वीडियो फुटेज में मारपीट और तोड़फोड़ करते दिख रहे अलोक कुमार पटेल और विजय कुमार यादव को भी पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की जांच अब भी जारी है।

भू-विस्थापित कर्मचारियों से पैसे की मांग का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि कलिंगा कंपनी का कर्मचारी चक्रधर मोहंती, कंपनी में कार्यरत स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग करता था। इसी विवाद को लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई।

Exit mobile version