Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर-हैदराबाद हवाई सेवा का ट्रायल सफल: 14 घंटे का सफर अब सिर्फ 1.50 घंटे में

रायपुर। बिलासपुर से हैदराबाद हवाई सफर का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एलाइंस एयर कंपनी ने मंगलवार को हैदराबाद-बिलासपुर-हैदराबाद के बीच सफल ट्रायल फ्लाइट चलाई, जिसे उम्मीद से ज्यादा शानदार रिस्पांस मिला।

एक दिन में बिकीं 19 टिकटें!
कंपनी ने फ्लाइट की घोषणा सिर्फ एक दिन पहले की थी, इसके बावजूद बिलासपुर से हैदराबाद के लिए 19 टिकट बुक हो गए। 72 सीटर एटीआर विमान के लिए यह शानदार शुरुआत मानी जा रही है। हालांकि, जानकारी के अभाव में हैदराबाद से बिलासपुर के लिए सिर्फ एक यात्री आया।

तेज रफ्तार सफर:

कंपनी कर रही है नियमित उड़ान पर विचार
एलाइंस एयर ने छह महीने पहले ही हैदराबाद रूट पर सहमति दे दी थी, लेकिन विमान की कमी के चलते उड़ान शुरू नहीं हो पाई। अब ट्रायल फ्लाइट को देखते हुए कंपनी इसे नियमित उड़ान में शामिल करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Exit mobile version