Allu Arjun Arrest : हैदराबाद पुलिस ने ‘पुष्पा 2’ फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। फैंस की भीड़ के कारण मची भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे का इलाज अभी जारी है।
स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा
फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को संध्या थिएटर पहुंचे थे। उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक थिएटर पर उमड़ पड़े, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई। मृतक महिला के परिजनों ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया।
25 लाख की मदद का एलान
अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायल बच्चे के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। हालांकि, हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।