अंबिकापुर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया है। हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी नाराजगी नरम लहजे में जाहिर की।
टीएस सिंहदेव के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की संभावना को देखते हुए उन्होंने कहा, “टीएस सिंहदेव हमारे नेता हैं, जो भी प्रदेश अध्यक्ष बनेगा, उसे मेरा समर्थन रहेगा।” लेकिन इसी बयान के साथ उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर और सरगुजा दोनों संभागों के आदिवासी नेताओं को समान दृष्टि से देखा जाना चाहिए।
अमरजीत भगत ने कहा कि सरगुजा संभाग में छह जिले होने के बावजूद यहां के आदिवासी नेताओं को लगातार नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरगुजा के आदिवासी नेताओं को न तो किसी कमेटी में शामिल किया जाता है और न ही उनकी बात सुनी जाती है।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि यदि सरगुजा के नेताओं को संगठन में उचित स्थान दिया जाता है और उनके साथ तालमेल बनाया जाता है, तो इसका कांग्रेस को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।