रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देशानुसार होली के त्योहार को देखते हुए अम्बेडकर अस्पताल में विशेष चिकित्सा प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम और अन्य विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
होली पर ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवाएं जारी
14 मार्च को शासकीय अवकाश के चलते ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित होंगी। किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के ट्रॉमा और इमरजेंसी वार्ड को सशक्त किया गया है।
आपातकालीन व्यवस्था चाक-चौबंद
इमरजेंसी वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं और जरूरी संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेडिकल स्टाफ को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा गार्ड और बंदूकधारी गार्ड तैनात रहेंगे, साथ ही सिक्योरिटी सुपरवाइजर को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय किया गया है।
डीकेएस अस्पताल तक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध
गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर डीकेएस अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विभाग तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा सक्रिय रहेगी।
अस्पताल प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि होली का त्योहार सुरक्षित और सावधानीपूर्वक मनाएं, और किसी भी आपात स्थिति में घबराए बिना अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाएं।