बदहाल सड़कों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, नेशनल हाइवे पर चक्काजाम

अंबिकापुर। शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर शनिवार को अंबिकापुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद और युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे-43 पर चक्काजाम कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान सड़कों में बने गड्ढों में कागज के कमल के फूल रखकर सड़कों की दुर्दशा का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नगर निगम पार्षद शुभम जायसवाल भी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने नगर निगम और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद अंबिकापुर की सड़कों की हालत सुधारने में कोई गंभीर पहल नहीं की जा रही है। उनके अनुसार, बदहाल सड़कों के कारण आए दिन सड़क हादसों की खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने बड़े गड्ढों को भरने या सड़कों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

शफी अहमद ने कहा कि इस समस्या को अनदेखा करने का कारण सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस हो सकता है। उनका कहना था कि सरकार को लगता है कि वह वोट जरूर ले लेगी और खराब सड़कों की मरम्मत नहीं करने के पीछे कोई और कारण समझ में नहीं आता। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस और पार्षदों ने सरकार पर शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

You May Also Like

More From Author