मंत्री के घर तक घुसा पानी – बस्तर में हाईवे बंद, कई जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंबिकापुर शहर में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि आम लोगों से लेकर मंत्री तक के घरों में पानी भर गया है।

गांधी चौक स्थित प्रदेश के नए मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय आवास में बारिश का पानी लबालब भर गया। नगर निगम की टीम ने तुरंत मोटर पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया। इस घटना ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है। शहरवासी भी निगम की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

बस्तर में भारी बारिश से हाईवे बंद

बस्तर में रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते जगदलपुर-सुकमा नेशनल हाईवे पर झीरम नाला उफान पर आ गया। नाले में पानी इतना बढ़ गया कि सड़क से लगभग 2 फीट ऊपर से पानी बहने लगा और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
इनमें जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर जिले शामिल हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने, बादल गरजने और ओले गिरने की भी संभावना है।

You May Also Like

More From Author