Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भाजपा पार्षद सहित 14 घरों के ताले टूटे, लाखों का सामान पार

अंबिकापुर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांधीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक साथ 14 घरों के ताले तोड़ दिए, जिनमें भाजपा पार्षद सुशांत घोष का घर भी शामिल है। चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने घरों में घुसकर लैपटॉप, टीवी, नगद राशि और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए। सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने ताले टूटे देखे, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें संदिग्धों की गतिविधियां कैद हुई हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version