Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अमित शाह ने बस्तर पंडुम में महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को दी श्रद्धांजलि, कहा – जल, जंगल, जमीन के लिए दिया बलिदान

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम उत्सव में शामिल होकर बस्तर की ऐतिहासिक विरासत और बलिदानों को याद किया। इस दौरान उन्होंने बस्तर के वीर सपूत महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

अमित शाह ने कहा, “मैं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बहुत विनम्रता से प्रणाम करता हूं। वे एक प्रजावत्सल राजा थे, जो जन-जन के दिलों में बसते थे। उनकी लोकप्रियता कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आई और षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई।”

गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज जब बस्तर लाल आतंक से लगभग मुक्त हो चुका है और विकास की राह पर अग्रसर है, तब यह महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव के सपनों का बस्तर बनने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराजा की आत्मा आज भी बस्तरवासियों को आशीर्वाद दे रही होगी।

Exit mobile version