Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अमित शाह का कांग्रेस पर वार, बोले- नक्सल समर्थक को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक इंटरव्यू साझा किया है। इस इंटरव्यू में शाह ने इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुर्दशन रेड्डी को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जो नक्सल समर्थक रहे हैं और जिनके फैसलों से वामपंथी उग्रवाद को बढ़ावा मिला। शाह का आरोप था कि सुर्दशन रेड्डी ने सलवा जुडूम मामले में ऐसा फैसला दिया था जिससे नक्सली आंदोलन को ताकत मिली। उन्होंने दावा किया कि अगर उस समय ऐसा निर्णय नहीं होता, तो 2020 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो सकता था।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को “साउथ बनाम साउथ” के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि देश का उपराष्ट्रपति किसी भी राज्य से चुना जा सकता है। उनका कहना था कि इस तरह का क्षेत्रीय दृष्टिकोण लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए सही नहीं है।

शाह ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन के इस कदम से केरल में कांग्रेस की बची-खुची संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा, “केरल ने नक्सलवाद का दंश झेला है और वहां की जनता देख रही है कि कांग्रेस नक्सली दलों के दबाव में ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतार रही है जिसने नक्सलवाद का समर्थन किया और सुप्रीम कोर्ट जैसे मंच का इस्तेमाल अपने विचारों के लिए किया।”

Exit mobile version