बस्तर ओलंपिक्स समापन समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वे बस्तर ओलंपिक्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री को इस आयोजन में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया गया है।

मुख्यमंत्री साय, जो हाल ही में दिल्ली और महाराष्ट्र के दौरे से लौटे हैं, ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई जारी है। उन्होंने नक्सली हमले में एक जवान की शहादत और भाजपा के एक सरपंच की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की सख्त कार्रवाई के चलते नक्सलियों में बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।

सरकार का एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट सौंपने की योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी सरकार के गठन को एक साल पूरा होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author