श्री संजीवनी पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे पर वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अमलेश्वर : श्री संजीवनी पब्लिक स्कूल, दुर्गा नगर अमलेश्वर में ग्रीन डे के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने अपने-अपने शिक्षकों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

विद्यालय द्वारा इस वर्ष प्रतिभाशाली छात्रों और उनके पालकों को उपहार स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया गया। साथ ही उन विद्यार्थियों को भी चयनित किया गया जो विद्यालय की पंचवर्षीय वृक्षारोपण योजना में सम्मिलित हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षा में वृक्षारोपण के लिए अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाते हैं, जिससे बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।

कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आस्था तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें पर्यावरण रक्षक के रूप में तैयार करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के डायरेक्टर डॉ. योगेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालाजी हॉस्पिटल के आर.एम.ओ. डॉ. लक्ष्मीकांत एवं साईं बाबा हॉस्पिटल से डॉ. अनामिका कुमारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया और पौधों का वितरण भी किया।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा “हरियाली ही जीवन है” जैसे नारों के साथ हुआ, जिससे स्कूल परिसर गूंज उठा। ग्रीन डे का यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना भी और अधिक प्रबल हुई।

You May Also Like

More From Author