Balrampur : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम मेंढ़ारी में एक हाथी की मौत के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। 11 केवी करंट लगाकर हाथी की हत्या करने वाले एक आरोपी को वन अमला ने पकड़ लिया है।
आरोपियों ने जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से विद्युत तार लगाया था। वाड्रफनगर क्षेत्र में लगभग 1 महीने से 34 हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। 11 मार्च को इनमें से एक हाथी करंट लगने से मर गया था। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया और वहीं पर दफना दिया।
इस मामले में वन विभाग ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पूछताछ के दौरान वन विभाग को एक आरोपी जयसिंह उर्फ खिरू पिता चमरू निवासी ग्राम मेंढ़ारी का सुराग मिला। वन अमला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेज दिया है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं और यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।